शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु माताजी से अनुमति पत्र (Shaikshik Bhraman Par Jane Hetu Mata Ji Se Anumati Patra): [सहपाठियों के साथ दिल्ली भ्रमण पर जाने हेतु माताजी से अनुमति लेने के लिए पत्र, प्रवास में जाने की अनुमति के लिए पिता को पत्र लिखिए, प्रधानाचार्य को शीतकालीन अवकाश में शैक्षिक भ्रमण के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए, अपने पिता से शैक्षणिक भ्रमण हेतु अनुमति लेने एवं कुछ धनराशि भेजने के लिए पत्र लिखिए, विद्यालय से पिकनिक जाने के लिए अनुमति लेने एवं पैसे मँगवाने हेतु पिताजी को पत्र लिखिए, शैक्षिक भ्रमण पर जाने की अनुमति मांगते हुए पिताजी को पत्र लिखिए, शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु प्रार्थना पत्र Class 8]
शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु माताजी से अनुमति पत्र
शांति छात्रावास
लोटस पब्लिक स्कूल
वजीराबाद गाँव
नई दिल्ली
1 दिसंबर 2022
पूजनीय माता जी
सादर चरण स्पर्श,
पूजनीय माता जी, आपका पत्र मिला। पत्र पढ़कर बहुत ही अच्छा लगा कि वहां पर सब कुशल मंगल है। माता जी, मेरे स्कूल के प्रधानाध्यापिका जी ने यह घोषणा की है कि वे सभी छात्रों को शैक्षिक भ्रमण हेतु ले जाएंगी। इसके लिए उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली को चुना है। उन्होंने बताया है कि हमारा भ्रमण शीतकालीन अवकाश में 15 दिसंबर को प्रस्थान करेगा और 20 दिसंबर को वापस लौट आएगा।
मेरे सभी दोस्त और विद्यालय के सभी शिक्षक इस भ्रमण यात्रा पर जाने का निर्णय लिए हैं। मैं भी अपने दोस्तों के साथ दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन करना चाहता हूं। आशा है आप मुझे इस के लिए अनुमति प्रदान करेंगी तथा भ्रमण पर जाने के लिए ₹1000 भ्रमण शुल्क भी भेजवाने की व्यवस्था करेंगी।
पूज्य पिताजी को सादर चरण स्पर्श एवं छोटों को शुभ प्यार।
आपका पुत्र
साकेत
शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु माताजी से अनुमति पत्र | Shaikshik Bhraman Par Jane Hetu Mata Ji Se Anumati Patra
ये पत्र भी पढ़ें-
- शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
- जन्मदिवस पर भेजे गए उपहार के लिए मामा जी को धन्यवाद पत्र
- बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टिसी माइग्रेशन) के लिए स्कूल में आवेदन पत्र
- बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
- मेडिकल लीव फॉर ऑफिस
- मोहल्ले/कॉलोनी की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधार हेतु आवेदन पत्र
- Bijli Meter Name Change Application in Hindi
- रूपये मंगवाने ले लिए पिताजी को पत्र
- छात्रवृत्ति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए
- बैंक पासबुक में नाम/पता/जन्मतिथि आदि में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र
- जन्मदिन पर अपनी सहेली को निमंत्रण पत्र लिखिए
हमें फेसबुक पर फॉलो करें।