मेडिकल लीव फॉर ऑफिस | Medical Leave Application in Hindi
सेवा में,
प्रबंधक / हेड ऑफ डिपार्टमेंट का नाम,
विभाग का नाम,
नई दिल्ली – 110001
विषय- मेडिकल लीव आवेदन पत्र (Medical Leave Application in Hindi)
महाशय / महाशया,
मैं (अपना नाम तथा विभाग का नाम लिखें) में एक क्लर्क के पद पर कार्यात हूँ। मेरा स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा है। मैंने अपनी जाँच डॉक्टर से कारवाई है। डॉक्टर ने मुझे 5 दिन के लिए घर पर आराम करने की सलाह दी है। इसलिए, मैं दिनांक (dd/mm/yyyy) से (dd/mm/yyyy) तक अपने कार्यालय में उपस्थित हो पाने में सक्षम नहीं हो पाऊंगा/पाऊंगी।
अतः आपसे विनम्र निवेदन यह है कि कृपया मुझे 5 दिनों का चिकित्सा अवकाश (Medical Leave) प्रदान करने की कृपा करें। इस पत्र के साथ मेरा मेडिकल प्रमाण (Medical Certificate) पत्र भी संलग्न है।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
अपना नाम लिखें (क ख ग)
कर्मचारी संख्या (Employee Id Number)
तारीख (dd/mm/yyyy)
ये पत्र भी पढ़ें-
- शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
- जन्मदिवस पर भेजे गए उपहार के लिए मामा जी को धन्यवाद पत्र
- बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टिसी माइग्रेशन) के लिए स्कूल में आवेदन पत्र
- बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
हमें फेसबुक पर फॉलो करें
I never thought I could achieve my goals until I found this.