अनौपचारिक पत्र या घरेलु पत्र।
अनौपचारिक पत्र अपने मित्रों, सगे-संबंधियों, रिश्तेदारों आदि को लिखे जाते हैं।
दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र – Letter to Grandfather stating his result
A – ब्लॉक, पटेल नगर,
नई दिल्ली
14 मार्च 2020
सादर प्रणाम,
हम सब यहाँ पर कुशलपूर्वक हैं। आशा करता हूँ कि आप भी वहाँ कुशल होंगे। दादा जी आपको जानकर ख़ुशी होगी कि मैं अपनी कक्षा में प्रथम आया हूँ और मुझे स्कूल की तरफ से पुरस्कार भी मिला है।
माता-पिता जी ने मुझे उपहार में एक साइकिल दी है। मैं बहुत खुश हूँ और आप से वादा करता हूँ कि आगे भी इसी तरह अच्छे अंक लाऊंगा। मेरी ओर से दादी जी को प्रणाम।
आपका पोता
क ख ग
ये पत्र भी पढ़ें-
- शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
- जन्मदिवस पर भेजे गए उपहार के लिए मामा जी को धन्यवाद पत्र
- बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टिसी माइग्रेशन) के लिए स्कूल में आवेदन पत्र
- बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
- मेडिकल लीव फॉर ऑफिस
- मोहल्ले/कॉलोनी की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधार हेतु आवेदन पत्र
- Bijli Meter Name Change Application in Hindi
- रूपये मंगवाने ले लिए पिताजी को पत्र
- छात्रवृत्ति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए
- बैंक पासबुक में नाम/पता/जन्मतिथि आदि में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र
- जन्मदिन पर अपनी सहेली को निमंत्रण पत्र लिखिए
- शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु माताजी से अनुमति पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र
हमें फेसबुक पर फॉलो करें।
निबंध भी पढ़ें