जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधार हेतु आवेदन पत्र: Janm Praman Patr Mein Naam Sudhar Hetu Patr
सेवा में,
नगर निगम अधिकारी,
दिल्ली
विषय- जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधार हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं शैलेश कुमार सिंह आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी पुत्री के जन्म प्रमाण पत्र में एक त्रुटि पाई गई है। पुत्री का नाम अनवेषा सिंह है। जबकि जन्म प्रमाण पत्र में अलवेशा सिंह लिखा है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि जन्म प्रमाण पत्र में नाम में आई त्रुटि को सुधार कर वास्तविक और सही नाम करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। जन्म प्रमाण पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज में,
- अस्पताल का जन्म प्रमाण पत्र।
- पिता का पहचान पत्र।
- निवास स्थान का प्रमाण पत्र संलग्न है।
धन्यवाद
भवदीय
शैलेश कुमार सिंह
दिनांक dd/mm/yyyy
हस्ताक्षर
Janm Praman Patr Mein Naam Sudhar Hetu Patr
ये पत्र भी पढ़ें-
- शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
- जन्मदिवस पर भेजे गए उपहार के लिए मामा जी को धन्यवाद पत्र
- बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टिसी माइग्रेशन) के लिए स्कूल में आवेदन पत्र
- बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
- Medical Leave Application in Hindi | मेडिकल लीव फॉर ऑफिस
- मोहल्ले/कॉलोनी की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र
- Bijli Meter Name Change Application in Hindi
हमें फेसबुक पर फॉलो करें।