जन्मदिन पर अपनी सहेली को निमंत्रण पत्र लिखिए (Janamdin Par Apni Saheli Ko Nimantran Patra): [मित्र को अपने जन्मदिन पर आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए, जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने हेतु पत्र, मित्र को जन्मदिन के लिए निमंत्रण पत्र लिखिए Class 3, अपने जन्मदिन पर अपने चाचा जी को निमंत्रण देते हुए पत्र लिखिए, अपने जन्मदिन पर मामा जी को बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र लिखिए, अपने जन्मदिन पर अपने चाचा जी को निमंत्रण देते हुए पत्र लिखिए, मित्र को अपने जन्मदिन पर आमंत्रित करने हेतु पत्र लिखिए, जन्मदिन पर निमंत्रण पत्र, जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने हेतु पत्र, अपने जन्मदिन पर मित्र को पत्र, अपने मित्र के जन्मदिन मनाने का वर्णन लिखो, आमंत्रित पत्र, जन्मदिन का निमंत्रण पत्र इन हिंदी]
जन्मदिन पर अपनी सहेली को निमंत्रण पत्र लिखिए
B1 रेनबो कॉन्प्लेक्स
वजीराबाद गाँव
नई दिल्ली
6 सितंबर 2022
प्रिय स्नेहा
सस्नेह नमस्कार,
मेरी प्यारी सहेली, आशा करती हूं कि तुम वहां सकुशल होगी। यहां भी सब कुशल मंगल है। यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरा जन्मदिन 16 सितंबर को है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैं इसे बड़ी ही धूमधाम से मनाने जा रही हूं। इस खुशी के अवसर पर तुम्हें यहां अवश्य आना है। तुम्हारे आने से मेरे जन्मदिन की खुशी दोगुनी हो जाएगी। तुम्हारी उपस्थिति मेरे लिए बहुत ही खास है। अपने पिताजी और माता जी को मेरा सादर प्रणाम कहना तथा छोटों को शुभ प्यार।
तुम्हारी प्यारी सहेली
रीता
जन्मदिन पर अपनी सहेली को निमंत्रण पत्र लिखिए | Janamdin Par Apni Saheli Ko Nimantran Patra
ये पत्र भी पढ़ें-
- शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
- जन्मदिवस पर भेजे गए उपहार के लिए मामा जी को धन्यवाद पत्र
- बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टिसी माइग्रेशन) के लिए स्कूल में आवेदन पत्र
- बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
- Medical Leave Application in Hindi | मेडिकल लीव फॉर ऑफिस
- मोहल्ले/कॉलोनी की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधार हेतु आवेदन पत्र
- Bijli Meter Name Change Application in Hindi
- Rupaye Mangwane Ke Liye Pitaji Ko Patra | रूपये मंगवाने ले लिए पिताजी को पत्र
- Scholarship Application in Hindi | छात्रवृत्ति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए
- बैंक पासबुक में नाम/पता/जन्मतिथि आदि में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र
हमें फेसबुक पर फॉलो करें।