कक्षा अध्यापिका से क्षमा मांगने के लिए प्रार्थना पत्र (Class Teacher Se Kshama Mangne Ke Liye Prarthna Patra)
सेवा में,
कक्षा अध्यापिका,
बाल विकास विद्यालय,
हौज खास,
दिल्ली
विषय – क्षमा याचना मांगते हुए पत्र।
महोदया,
सविनय निवेदन है कि आज मैं मोहन कुमार (अपना नाम लिखें) अर्ध अवकाश के समय कक्षा में खेलते समय मुझसे खिड़की का कांच टूट गया। मुझे कक्षा में नहीं खेलना चाहिए था। अतः आपसे अनुरोध है कि इस अनुशासनहीनता के लिए मुझे माफ कर दे। भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगा। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
मोहन कुमार
कक्षा – आठवीं
रोल नंबर – 10
कक्षा अध्यापिका से क्षमा मांगने के लिए प्रार्थना पत्र | Class Teacher Se Kshama Mangne Ke Liye Prarthna Patra
ये पत्र भी पढ़ें-
- शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
- जन्मदिवस पर भेजे गए उपहार के लिए मामा जी को धन्यवाद पत्र
- बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टिसी माइग्रेशन) के लिए स्कूल में आवेदन पत्र
- बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
- मेडिकल लीव फॉर ऑफिस
- मोहल्ले/कॉलोनी की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधार हेतु आवेदन पत्र
- Bijli Meter Name Change Application in Hindi
- रूपये मंगवाने ले लिए पिताजी को पत्र
- छात्रवृत्ति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए
- बैंक पासबुक में नाम/पता/जन्मतिथि आदि में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र
- जन्मदिन पर अपनी सहेली को निमंत्रण पत्र लिखिए
- शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु माताजी से अनुमति पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र
- शिक्षकों के लिए मातृत्व अवकाश आवेदन
- डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
- पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें मँगवाने के लिए पत्र
हमें फेसबुक पर फॉलो करें।