पुलिस अधिकारी को बाइक की चोरी के संबंध में रिपोर्ट करते हुए पत्र लिखिए | Bike Chori Application In Hindi

बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस अधिकारी को पत्र लिखिए (Bike Chori Application In Hindi)

0
3004

पुलिस अधिकारी को बाइक की चोरी के संबंध में रिपोर्ट करते हुए पत्र लिखिए (Bike Chori Application In Hindi):

सेवा में,
एस० एच० ओ०,
थाना- तिमारपुर,
दिल्ली
दिनांक dd/mm/yyyy
विषय- बाइक चोरी होने की सूचना (Bike Chori Application In Hindi)

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं लक्ष्मण प्रसाद, पिता श्री दशरथ प्रसाद, निवासी, तिमारपुर, दिल्ली (अपना नाम लिखें) इस पत्र द्वारा अपनी खोई हुई बाइक के संबंध में प्राथमिक सूचना दर्ज कराना चाहता हूं। आज लगभग शाम 5:00 बजे अपने कार्यस्थल से लौटते समय (आप अपनी जगह लिखें) मैं अपनी बाइक की तरफ जा रहा था। परंतु मेरी बाइक वहाँ नहीं मिली। मैंने करीब आधे घंटे तक अपनी बाइक को चारों तरफ ढूंढने की कोशिश की। परंतु मेरी बाइक नहीं मिली। मेरी बाइक का नाम स्प्लेंडर है। जिसका नंबर DL1XX 12XX है। मेरी बाइक का रंग लाल तथा चेचिस नंबर ABC12345 और इंजन नंबर A1B2V5896 है।

कृपया मेरी बाइक ढूंढने के लिए शीघ्र से शीघ्र कदम उठाने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद

भवदीय
नाम – लक्ष्मण प्रसाद
पता – तिमारपुर, दिल्ली

Bike Chori Application In Hindi | बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस अधिकारी को पत्र

Bike Chori Application In Hindi
Bike Chori Application In Hindi

ये पत्र भी पढ़ें-

हमें फेसबुक पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here