भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के उपलक्ष में अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए (Bhashan Pratiyogita Mein Pratham Sthan Aane Par Bhadhai Patr)
वजीराबाद गांव
नई दिल्ली
दिनांक dd/mm/yyyy
प्रिय मयंक
शुभ प्यार
मैं यहां परिवार सहित कुशलपूर्वक हूँ। आशा करता हूँ कि तुम भी वहाँ परिवार सहित सकुशल होंगे। तुम्हारे विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में तुम्हारा प्रथम स्थान प्राप्त करने की खुशी में तुम्हें बहुत-बहुत बधाई दे रहा हूँ। तुम्हारी इस सफलता का समाचार मुझे एक मित्र के द्वारा प्राप्त हुआ। मुझे आशा है कि तुम भविष्य में भी ऐसे ही सफलता प्राप्त करते रहोगे। मैं इस बात को अपने माता-पिता को भी बताया था। उन्होंने भी तुम्हारी इस विजय पर प्रसन्नता दिखाकर आशीर्वाद दिया है। मुझे तुम पर गर्व है। बड़ों को प्रणाम और छोटू को शुभ प्यार।
तुम्हारा मित्र
विराज
Bhashan Pratiyogita Mein Pratham Sthan Aane Par Bhadhai Patr | भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के उपलक्ष में अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए

ये पत्र भी पढ़ें-
- शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
- जन्मदिवस पर भेजे गए उपहार के लिए मामा जी को धन्यवाद पत्र
- बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टिसी माइग्रेशन) के लिए स्कूल में आवेदन पत्र
- बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
- मेडिकल लीव फॉर ऑफिस
- मोहल्ले/कॉलोनी की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधार हेतु आवेदन पत्र
- Bijli Meter Name Change Application in Hindi
- रूपये मंगवाने ले लिए पिताजी को पत्र
- छात्रवृत्ति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए
- बैंक पासबुक में नाम/पता/जन्मतिथि आदि में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र
- जन्मदिन पर अपनी सहेली को निमंत्रण पत्र लिखिए
- शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु माताजी से अनुमति पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र
- शिक्षकों के लिए मातृत्व अवकाश आवेदन
- डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
- पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें मँगवाने के लिए पत्र
- कक्षा अध्यापिका से क्षमा मांगने के लिए प्रार्थना पत्र
- अपने क्षेत्र में बढ़ती अपराध तथा चोरी की घटनाओं के बारे में थाना अध्यक्ष को पत्र
- अपने मित्र को विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विजयी घोषित होने का वर्णन करते हुए पत्र लिखिए
हमें फेसबुक पर फॉलो करें।