Bank Passbook Me Naam Sudhar Karne Ke Liye Application | बैंक पासबुक में नाम/पता/जन्मतिथि आदि में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र

0
4184

Bank Passbook Me Naam Sudhar Karne Ke Liye Application | bank me application kaise likhe | bank passbook apply online | बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन | नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन in hindi | नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन in english | बैंक में नाम कैसे चेंज करें | bank me name change application in english | पासबुक चेंज करने के लिए एप्लीकेशन.

Bank Passbook Me Naam Sudhar Karne Ke Liye Application: नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक,
नई दिल्ली – 110006

विषय – बैंक पासबुक में नाम/पता/जन्मतिथि आदि में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अमन कुमार आपके बैंक पंजाब नेशनल बैंक का एक खाता धारक हूं। जिसमें मेरी खाता संख्या 123XXXXXX है। पत्र लिखने का कारण है कि पासबुक में (आप सुधार हेतु अपना कारण लिखें) मेरे नाम में कुछ त्रुटि पाई गई है। जिसमें सुधार की आवश्यकता है। मेरे पासबुक में मेरा नाम अमर कुमार है। जबकि मेरा नाम अमन कुमार है। मैं इस आवेदन पत्र के साथ अपनी पहचान पत्र, आधार कार्ड, मैट्रिक सर्टिफिकेट (इनमे से कोई एक दस्तावेज) का प्रतिरूप संलग्न कर दिया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे पासबुक में नाम में आई इस त्रुटी को सुधारने की कृपा करें। इसकेलिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद
भवदीय
नाम – अमन कुमार
अकाउंट नंबर – 123XXXXXX
मोबाइल नंबर – 98XXXXXX
हस्ताक्षर
दिनांक

Bank Passbook Me Naam Sudhar Karne Ke Liye Application

Bank Passbook Me Naam Sudhar Karne Ke Liye Application
Bank Passbook Me Naam Sudhar Karne Ke Liye Application

बैंक अकाउंट में नाम सुधार कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको अपने बैंक शाखा में जाना होगा।
  • अगर आपको नाम बदलवानाा है तो आपको एक उस नाम का आई० डी० प्रूफ ले जाना होगा।
  • ऊपर दिए गए Bank Passbook Me Sudhar Karne Ke Liye Application को लिख कर बैंक में आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करके जमा करें।

ये पत्र भी पढ़ें-

हमें फेसबुक पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here