Bank account close application in hindi: एक से अधिक बैंक खाता रखने से हमें कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्हें सुचारु रूप से सक्रिय रखना पड़ता है। इसके लिए हमें हर साल इसके लिए कई प्रकार के सर्विस चार्ज भरने पड़ते हैं।
बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र (Bank account close application in hindi) बहुत सारे कारण होते हैं। जैसे- बैंक जो सेवा दे रहा है उससे असंतुष्टि होना, खराब ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा, खाता का सुचारु रूप से चलाए रखने में असमर्थता या फिर कोई नया खाता शुरू करना चाहते है।
Bank account close application in hindi | बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
एचडीएफसी बैंक,
लक्ष्मी नगर,
दिल्ली 110092
दिनांक- dd/mm/yyyy
विषय- खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र। (Bank account close application in hindi)
महोदय/महोदया,
मेरा नाम अजय कुमार सिंह (अपना नाम लिखें) है। मेरा बचत खाता आपके बैंक शाखा में है। जिसका खाता संख्या 123XXXX897 (अपना खाता संख्या लिखें)। मेरा तबादला (अपना निजी कारण लिखे) दूसरे शहर में हो जाने के कारण मैं इस खाते को बंद करना चाहता हूँ, तथा शेष राशि निकालना चाहता हूँ।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरा खाता संख्या जल्द-से-जल्द बंद करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। इस आवेदन पत्र के साथ बैंक पासबुक, पहचान और पते का प्रमाण पत्र संलग्न है।
भवदीय
अजय कुमार सिंह (अपना नाम लिखें)
खाता संख्या 123XXXX897 (अपना खाता संख्या लिखें)
हस्ताक्षर
ये पत्र भी पढ़ें-
- शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
- जन्मदिवस पर भेजे गए उपहार के लिए मामा जी को धन्यवाद पत्र
- बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टिसी माइग्रेशन) के लिए स्कूल में आवेदन पत्र
- बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
- मेडिकल लीव फॉर ऑफिस
- मोहल्ले/कॉलोनी की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधार हेतु आवेदन पत्र
- Bijli Meter Name Change Application in Hindi
- रूपये मंगवाने ले लिए पिताजी को पत्र
- छात्रवृत्ति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए
- बैंक पासबुक में नाम/पता/जन्मतिथि आदि में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र
- जन्मदिन पर अपनी सहेली को निमंत्रण पत्र लिखिए
- शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु माताजी से अनुमति पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र
- शिक्षकों के लिए मातृत्व अवकाश आवेदन
- डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
- पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें मँगवाने के लिए पत्र
- कक्षा अध्यापिका से क्षमा मांगने के लिए प्रार्थना पत्र
- अपने क्षेत्र में बढ़ती अपराध तथा चोरी की घटनाओं के बारे में थाना अध्यक्ष को पत्र
- अपने मित्र को विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विजयी घोषित होने का वर्णन करते हुए पत्र लिखिए
- भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के उपलक्ष में अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए
- अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पेयजल अधिकारी को पत्र
- सड़कों की दुर्दशा पर खेद और चिंता प्रकट करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें
हमें फेसबुक पर फॉलो करें।