स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टिसी माइग्रेशन) के लिए स्कूल में आवेदन पत्र Application for Migration Certificate in Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय / प्रधानाचार्या महोदया,
दयानंद सरस्वती हाई स्कूल,
पटना – 800001
दिनांक (dd/mm/yyyy)
विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र
महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा पहली से सातवीं तक का छात्र रहा / की छात्रा रही हूँ। सातवीं कक्षा में मुझे 90% अंक प्राप्त हुए हैं। मैं आगे की शिक्षा दूसरे विद्यालय ( दूसरे विद्यालय में जाने का कारण लिखे) से प्राप्त करना चाहता हूँ / चाहती हूँ । परन्तु स्थानांतरण प्रमाण पत्र के बिना मेरा नामांकन ऊक्त विद्यालय में नहीं हो पा रहा है।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे जल्द ही स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा प्रदान करें ताकि मैं आगे की शिक्षा लगातार प्राप्त कर सकूं। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा / रहूँगी।
धन्यवाद
आपका / आपकी आज्ञाकारी छात्र / छात्रा
नाम – क ख ग
कक्षा – सातवीं
रोल न. – 8
विद्यार्थी का ह्स्ताक्षर
ये पत्र भी पढ़ें-
- शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
- जन्मदिवस पर भेजे गए उपहार के लिए मामा जी को धन्यवाद पत्र
- बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र