Application For Duplicate Marksheet In Hindi (डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र): जब परीक्षार्थी 10वीं माध्यमिक बोर्ड परीक्षा, बारहवीं या स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं। तब परीक्षार्थी को उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिसमें उनकी अंकतालिका (मार्कशीट) होती है। जिसका हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्व होता है। इस मार्कशीट के होने पर ही हम आगे की पढ़ाई के लिए किसी कॉलेज या नौकरी के लिए आवेदन दे पाते हैं। कहने का तात्पर्य है कि यह हमारी उन्नति को प्रशस्त करता है। इसे संभाल कर रखना हमारी ही जिम्मेदारी है।
अगर किसी कारणवश या दुर्भाग्यवश मार्कशीट खो जाती है या फिर फट जाती है, तो हमारे लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मगर आपको यह जानकारी हो जाए कि आपकी मार्कशीट की प्रतिलिपि (डुप्लीकेट) मिलने की संभावना है, तो आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। तो आज इस लेख में आपके सामने आई इस परेशानी को दूर करने के लिए आसान समाधान बताया जा रहा है। जो आपके लिए काफी लाभप्रद सहायक होगा।
डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र | Application For Duplicate Marksheet In Hindi
सेवा में,
श्रीमान सचिव महोदय,
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
प्रीत विहार,
दिल्ली
विषय – डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम आनंद कुमार है। मेरा विद्यालय का नाम सर्वोदय विद्यालय है। मैंने 2017 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास की थी। मैंने परीक्षा केंद्र (अपना परीक्षा केंद्र का नाम लिखें) से उत्तीर्ण की थी। मेरी अंकतालिका किसी कारणवश मुझसे खो गई है। मुझे अपनी अंकतालिका की बहुत आवश्यकता है। ताकि मैं अपना दूसरा महत्वपूर्ण कार्य इसकी सहायता से कर सकूं। इसके अभाव में मेरे कार्य को पूरा होने में रुकावट आ गई है। मैं इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) संलग्न कर रहा हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि शीघ्र ही मुझे डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका की प्रतिलिपि) प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम – आनंद कुमार
पिता का नाम – सानंद कुमार
रोल नंबर (बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड पर उपस्थित नंबर) – 123456
विद्यालय का नाम – सर्वोदय विद्यालय
दिनांक – dd/mm/yyyyy
ये पत्र भी पढ़ें-
- शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
- जन्मदिवस पर भेजे गए उपहार के लिए मामा जी को धन्यवाद पत्र
- बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टिसी माइग्रेशन) के लिए स्कूल में आवेदन पत्र
- बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
- मेडिकल लीव फॉर ऑफिस
- मोहल्ले/कॉलोनी की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधार हेतु आवेदन पत्र
- Bijli Meter Name Change Application in Hindi
- रूपये मंगवाने ले लिए पिताजी को पत्र
- छात्रवृत्ति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए
- बैंक पासबुक में नाम/पता/जन्मतिथि आदि में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र
- जन्मदिन पर अपनी सहेली को निमंत्रण पत्र लिखिए
- शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु माताजी से अनुमति पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र
- शिक्षकों के लिए मातृत्व अवकाश आवेदन
हमें फेसबुक पर फॉलो करें।
Bablu paswan
Bablu paswan