Application for Character Certificate in Hindi (चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र): विधालय से चरित्र प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
आनंद पब्लिक स्कूल,
वजीराबाद गाँव,
नई दिल्ली
दिनांक dd/mm/yyyyy
विषय- चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में वर्ग 7वीं का छात्र हूँ। मैं आपके विद्यालय का एक नियमित और आज्ञाकारी छात्र हूँ। विद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक वार्षिक समारोह तथा विभिन्न प्रतियोगिता और खेलकूद में, मैं बढ़-चढ़कर भाग लेता हूँ। कई प्रतियोगिता में, मैंने प्रथम स्थान भी प्राप्त किया है। विद्यालय में मेरा सहपाठियों तथा शिक्षकों के साथ मधुर व्यवहार रहा है।
महोदय, मेरे पिताजी का स्थानांतरण दूसरे शहर में हो जाने का कारण मैं आपके विद्यालय में शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकूँगा (आप अपना कारण लिखें)। दूसरे विद्यालय में नामांकन के लिए मुझे चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। अतः आपसे निवेदन है कि मेरी इन बातों को ध्यान में रखते हुए मुझे चरित्र प्रमाण पत्र शीघ्र प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
साकेत
वर्ग सातवीं “अ”
रोल नंबर 13
चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र | Application for Character Certificate in Hindi
ये पत्र भी पढ़ें-
- शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
- जन्मदिवस पर भेजे गए उपहार के लिए मामा जी को धन्यवाद पत्र
- बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टिसी माइग्रेशन) के लिए स्कूल में आवेदन पत्र
- बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
- मेडिकल लीव फॉर ऑफिस
- मोहल्ले/कॉलोनी की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधार हेतु आवेदन पत्र
- Bijli Meter Name Change Application in Hindi
- रूपये मंगवाने ले लिए पिताजी को पत्र
- छात्रवृत्ति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए
- बैंक पासबुक में नाम/पता/जन्मतिथि आदि में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र
- जन्मदिन पर अपनी सहेली को निमंत्रण पत्र लिखिए
- शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु माताजी से अनुमति पत्र
हमें फेसबुक पर फॉलो करें।