Parenting Tips

पेरेंटिंग टिप्स

Parenting Tips

बच्चों के लिए समय निकालें

माता-पिता को चाहिए कि जैसे वह अपने बाकी काम समय पर करते हैं या करना चाहते हैं, ठीक वैसे ही बच्चे को भी समय देना उतना ही जरूरी है।

By Smita Singh

Parenting Tips

बच्चों को डांट या मार की जगह प्यार से समझाएं

बच्चा अगर गलती या शैतानी करता है, तो हमें ध्यान देना चाहिए कि उन्हें डांटने के बजाय प्यार से समझाएं। अधिक डांटने की वजह से बच्चा चिड़चिड़ा और गुस्सैल हो जाता है।

By Smita Singh

Parenting Tips

बच्चे को कभी भी कम ना आकें

बच्चों के द्वारा खुद के कोशिश से किए गए अच्छे काम को कभी भी कम आंकने की गलती ना करें। उन्हें हमेशा इसके लिए प्रोत्साहित करें। संभव हो तो और अधिक अच्छा करने में उनकी मदद करें।

By Smita Singh

Parenting Tips

बच्चे को दूसरे से तुलना न करें

बच्चे को कभी भी दूसरे बच्चे से किसी भी प्रकार की तुलना न करें। चाहे वह तुलना पढ़ाई के क्षेत्र में हो खेलकूद, रंग-रुप या सुंदरता।

By Smita Singh

Parenting Tips

नए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें

बच्चा अगर कोई लीक से हटकर या कुछ नया काम करें तो उन्हें मना कभी भी ना करें। उन्हें उनको नए काम के लिए प्रशंसा करें।

By Smita Singh

Parenting Tips

बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ाएं

बच्चे जब धीरे-धीरे बड़े होने लगते हैं तो उन्हीं के उम्र के अनुसार छोटे-छोटे कार्य करने दे। धीरे-धीरे उनमें खुद से काम करने का आत्मविश्वास बढ़ने लगता है।

By Smita Singh

Parenting Tips

अधिक जानकारी के लिए

Arrow